Video: वाराणसी से मथुरा के बीच ट्रेन में आरपीएफ ने यात्री के साथ की बदसलूकी, यात्री ने AC बंद होने की डीआरएम से की थी शिकायत
ट्रेनों में अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब ऐसी ही एक यात्री के साथ आरपीएफ पुलिस ने मारपीट की है. दरअसल यात्री ने एसी बंद होने की शिकायत की थी. जिसके कारण यात्री को आरपीएफ पुलिस घसीटकर ले गई.
मथुरा, उत्तर प्रदेश: ट्रेनों में अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब ऐसे ही एक यात्री के साथ आरपीएफ पुलिस ने धक्का मुक्की की और उसको घसीटा . दरअसल यात्री ने एसी बंद होने की शिकायत की थी. जिसके कारण यात्री को आरपीएफ पुलिस घसीटकर ले गई. जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन नंबर 13247 में वाराणसी से मथुरा के दौरान एसी क्लास का एसी बंद हो गया था.
जिसके कारण एक यात्री ने इसकी शिकायत लखनऊ के डीआरएम से की, लेकिन काफी देर तक जब किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई और एसी को दुरुस्त नहीं किया गया तो गुस्साएं यात्री ने चेन पुलिंग कर दी. चेन पुलिंग करने के बाद आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री के साथ धक्का मुक्की की और उसे घसीटते हुए ले गई. ये भी पढ़े:VIDEO: ट्रेन में सीट नहीं मिली तो यात्री ने तोड़ दिया दरवाजे का शीशा, बिना टिकट वाली भीड़ ने किया परेशान, वीडियो वायरल
आरपीएफ ने की यात्री के साथ बदसलूकी
सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो वायरल हुआ है. इस दौरान लोग ट्रेन के टीटीई से भी नाराज हुए, लोगों का कहना था की टीटीई ने शिकायत लिखी, लेकिन उसने ये नहीं बताया की चेन पुलिंग क्यों की गई. इस वीडियो को @arunruby08 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर रेलवे और रेलवे मंत्री पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. हालांकि कुछ यात्री की भी गलती होने की बात कह रहे है.