Delhi: टिंडर डेट के नाम पर आईएएस की तैयारी कर रहे युवक के साथ धोखाधड़ी, धमकाकर किए गए 1.25 लाख रुपए वसूल, दिल्ली के कैफ़े में चल रहा था युवकों को फंसाने का रैकेट

टिंडर इस डेटिंग ऐप के जरिये युवाओं को लड़की के माध्यम से फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐठने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. ये रैकेट दिल्ली के कैफ़े में चलता था.

Photo Credit - X

Delhi : राजधानी दिल्ली से डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए एक ऐसा गैंग सामने आया है. जो कैफे में आने पर युवाओं को धमकाकर उनसे लाखों रुपये वसूलता था. इनमें रेस्टोरेंट का मालिक, वहां काम करने वाला मैनेजर, रेस्टोरेंट का स्टाफ और एक 25 साल की युवती शामिल है. जिसमें लड़की का काम डेटिंग ऐप पर लड़कों को ढूंढना, फिर उसे किसी बहाने से रेस्टोरेंट में बुलाना और फिर अचानक रेस्टोरेंट से भाग जाना था.

लड़की के कैफे से निकलते ही मैनेजर सामने बैठे शख्स को एक बड़ा सा बिल थमा देता था, ये बिल लाखों में रहता था. अगर पीड़ित युवक बिल चुकाने से इनकार करता था, तो उसे धमकी दी जाती थी. उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता था, जब तक पीड़ित पूरा बिल नहीं चुका देता, तब तक उसे जाने की इजाजत नहीं दी जाती. ये भी पढ़े :Six officers Suspended: अयोध्या में राम पथ निर्माण, सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही के आरोप में छह अधिकारी निलंबित

ऐसी ही एक घटना 24 जून को दिल्ली के शकरपुर थाने की सीमा में हुई. जिसमें एक आईएएस अभ्यर्थी की डेटिंग ऐप टिंडर पर एक युवती से दोस्ती हुई. लड़की ने उसे अपना जन्मदिन मनाने के बहाने लक्ष्मी नगर स्थित ब्लैक कैफे में बुलाया. कैफे में पहुंचकर इन्होने कुछ स्नैक्स, दो केक का ऑर्डर दिया. जिसमें वर्षा नाम की आरोपी लड़की ने फ्रूट वाइन के चार शॉट लिए. डेट के बीच में ही आरोपी लड़की पारिवारिक कारणों के चलते अचानक वहां से चली गई.

इसके बाद कैफे मैनेजर ने पीड़ित युवक को 1 लाख 21 हजार रुपये का बिल थमा दिया. जब युवक ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया, उसे बंधक बनाया गया और बिल भरने के लिए दबाव डाला गया. पीड़ित ने पूरा बिल ऑनलाइन चुका दिया.

लड़की के कैफ़े से जाते ही मैनेजर आया और उसने पीड़ित को 1 लाख 21 हजार रुपये का बिल दिया. जब पीड़ित ने बिल का विरोध किया तो उसे धमकाया गया, बंधक बनाया गया और बिल भरने के लिए दबाव डाला गय. पीड़ित ने पूरा बिल ऑनलाइन चुका दिया. फिर उसे जाने दिया गया. इस घटना के बाद युवक ने दिल्ली पुलिस में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया है. जांच के दौरान पुलिस को इस रैकेट के बारे में पता चला.

ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम कैफे के मालिकों में से एक 32 वर्षीय अक्षय पाहवा को ट्रांसफर की गई थी. लड़की का नाम वर्षा भी नहीं था. जांच में पता चला कि वर्षा का असली नाम अफसान परवीन है. उसने डेटिंग ऐप पर वर्षा नाम से प्रोफाइल बनाई थी. वो लोगों को टारगेट करती थी और उनसे धोखाधड़ी करने के लिए उन्हें रेस्टोरेंट ले जाती थी. बिल का 30 प्रतिशत लड़की , 30 प्रतिशत मालिक और और 40 प्रतिशत मैनेजर और बाकी कर्मचारियों ने लिया था. इस घटना में फिलहाल आरोपी लड़की फरार है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

 

Share Now

\