Coronavirus: पिछले 24 घंटों में कोरोना से 67 लोगों की मौत, देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33610 हुई
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन भयानक रूप धारण करता जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 1 हजार 8 सौ 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस से 67 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन भयानक रूप धारण करता जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 1 हजार 8 सौ 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस से 67 लोगों की मौत हुई है. देश में इन नए मामलों के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33 हजार 6 सौ 10 हो गई है. इनमें से 24 हजार 1 सौ 62 मरीज अब भी सक्रिय हैं और 1 हजार 75 लोगों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 8 हजार 3 सौ 73 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस वायरस के अबतक 9 हजार 9 सौ 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 4 सौ 32 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 5 सौ 93 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संकट ने पत्रकारों के कामकाज पर डाला है गहरा असर
वहीं बात करें पूरे विश्व की तो इस वायरस से अबतक 2 लाख 26 हजार 7 सौ 71 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दुनिया भर में अब भी इस वायरस से 31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हजार हो चुकी है. ये अब तक किसी भी एक देश में मरने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है.