Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल के एक चपरासी के खिलाफ चार छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा है. यह मामला तब सामने आया, जब छात्राओं ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया. इसके बाद गुस्साए माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, आरोपी चपरासी स्कूल में काम करता था और छात्राओं के साथ आपत्तिजनक बातें करता था. जब यह बात लड़कियों के माता-पिता को पता चली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
यह खबर जैसे ही फैली, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए. गुस्साए मनसे कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में ही आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में एक मनसे कार्यकर्ता आरोपी से कहते सुना जा सकता है, "तुमने जो किया है, वो बहुत गलत है." इसके बाद, एक अन्य कार्यकर्ता आरोपी को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. आरोपी बार-बार माफी मांगता नजर आ रहा है और कार्यकर्ताओं से माफी की गुहार लगा रहा है. इस दौरान आरोपी यह भी कहता है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा.
पुलिस ने बतायता कि यह पूरी घटना स्कूल की कंप्यूटर लैब जैसी किसी जगह पर हुई, जहां मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोपी को घेर लिया और उसे पीटा. फिलहाल, आरोपी चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इस मामले की तह तक जाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें.