Video: उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में स्कूल की Fees नहीं भरने पर स्टूडेंट्स को बाहर रोड पर बिठाया, घटना का मैनेजर ने वीडियो भी बनाया
Credit -(Twitter -X )

Video: उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक स्कूल से मैनेजमेंट की शर्मनाक हरकत सामने आई है. स्कूल की फ़ीस नहीं भरने की वजह से स्कूल के सैकड़ो बच्चों को स्कूल के  बाहर सड़क पर बैठा दिया है. इसमें ख़ास बात ये है की इसका वीडियो भी मैनेजर ने बनाया है.जानकारी के अनुसार यह मामला सिद्धार्थनगर के श्यामराजी हाईस्कूल का है.

वीडियो में आप देख सकते है की सैकड़ो बच्चे गेट के बाहर सड़क पर बैठे है और मैनेजर बच्चों को परिजनों को संदेश देते हुए कह रहा है की ,' परिजन तब तक अपने बच्चों को स्कूल न भेजे जब तक वे स्कूल की फ़ीस नहीं भर देते. आपको कहा भी था, लेकिन आप मानने वाले नहीं है, मुझको परेशान करने के लिए इन विद्यार्थियों को स्कूल भेज देते है. ये भी पढ़े:Video: छत से टपक रहा है पानी, क्लासरूम में हाथों में छाता लेकर पढ़ रहे है विद्यार्थी, उत्तरप्रदेश के बागपत रटौल के प्राइमरी स्कूल का हाल

फीस नहीं भरने पर विद्यार्थियों को गेट के बाहर बैठाया 

इन बच्चों की स्कूल की फ़ीस नहीं भरी है, इसलिए मैं इन सभी को स्कूल के गेट के बाहर निकाल चूका हूं. मैनेजर बच्चों से कहता है की ,' मेरे ऊपर बैंक का 50 हजार रूपए का फाइन आ चूका है. इसके लिए हर महीने की 15 तारीख को फ़ीस भरे, 16 तारीख से 5 रूपए रोजाना फाइन लगेगा. इस नियम के साथ जिन परिजनों को बच्चों को पढ़ाना है, वे पढ़ाएं , जिन्हें नहीं पढ़ाना है, वे अपने बच्चों को घर पर बिठाएं.

मैनेजर कहता है ,' मैं दुखी हूं, मुझपर प्रेशर पड़ रहा है. बैंक वालों ने मुझको डिफ़ॉल्ट घोषित कर दिया है. इस दौरान देख सकते है की जब ये वीडियो बना रहा होता है, तब सभी विद्यार्थी अपना मुंह छुपा रहे होते है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है की इस मामले में जांच और कार्रवाई की जाएगी.