Second Sero-Survey: दूसरे सीरो सर्वे में, पंजाब में कोविड-19 से 24 प्रतिशत लोग पाए गए संक्रमित
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़, 11 दिसंबर: पंजाब (Punjab) के 12 जिलों में कराए कराए गए दूसरे सीरो सर्वे में पता चला है कि राज्य के कुल 24.19 फीसदी लोग कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं. रेंडमली चुने गए जिलों और आबादी के बीच किए गए सर्वेक्षण के निष्कर्षो को साझा करते हुए, स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल (Husan Lal) ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में बताया कि कुल 4,678 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया और उनके रक्त के नमूने एकत्र किए गए.

इनमें से 1,201 आईजीजी रिएक्टिव पाए गए, जिनमें से केवल 4.03 प्रतिशत सिम्पटोमेटिक थे और 95.9 प्रतिशत एसिम्पटोमेटिक थे. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना वायरस के 2385 नए मामले, 60 की मौत.

शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिव रेट 30.5 प्रतिशत था, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 21 प्रतिशत. वहीं लुधियाना (Ludhiana) के शहर में 71.7 प्रतिशत पॉजिटिव रेट और कुल 54.6 प्रतिशत पॉजिटिव रेट के साथ यह इस सूची में अव्वल रहा. वहीं इसके बाद फिरोजपुर (Firozpur), जालंधर (Jalandhar) और एसएएस नगर (मोहाली) (SAS Nagar) (Mohali) का स्थान रहा. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में महिलाएं अधिक पॉजिटिव पाई गईं.