VIDEO: ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, कार सीधे गंगा नदी में जा गिरी, पति पत्नी की नाविकों ने बचाई जान, पटना के घाट का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@Khushi75758998)

पटना, बिहार: पटना से एक अजीब घटना सामने आई है. जहांपर एक पत्नी पत्नी कार से घूमने के लिए दीघा परिसर के गंगा नदी के जनार्धन घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान पति ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. जिसके कारण कार सीधे गंगा नदी में जा गिरी और कार डूबने लगी. गनीमत रही कि समय रहते थे नाविकों ने नाव से पहुंचकर इन दोनों की जान बचाई. जानकारी के मुताबिक़ आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ कार से घूमने आए थे.कार जैसे ही घाट के पास पहुंची, उनका संतुलन बिगड़ गया और एक्सीलेरेटर के चलते गाड़ी रफ्तार में आगे बढ़ गई, जिससे वह गहरे पानी में गिर गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttarkashi: उत्तरकाशी में अनियंत्रित गाड़ी सीधे उफनती नदी में जा गिरी! कार का ड्राईवर छत पर जान बचाने के लिए बैठा, लोगों ने रस्सी के सहारे खींचा बाहर;VIDEO

नदी में डूबी कार

लोगों ने बचाई जान

कार के पानी में गिरते ही घाट पर मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़ पड़े.स्थानीय नाविकों ने बहुत तेजी से स्थिति को संभालने की कोशिश की.कार पूरी तरह से बंद थी और एयरटाइट होने के कारण कुछ समय तक पानी पर तैरती रही. यह कुछ मिनटों की मोहलत कार में मौजूद दंपति के लिए जीवनदायिनी साबित हुई, क्योंकि इससे रेस्क्यू टीम को समय मिल गया.

दो युवकों ने दिखाई बहादुरी

स्थानीय नाविक राहुल और आशू नामक दो युवकों ने बिना किसी देरी के मोटरबोट की मदद से पानी में उतरकर कार की ओर रुख किया.लाइफ जैकेट पहनाकर दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पूरी प्रक्रिया एक मिनट से भी कम समय में पूरी हो गई, जो एक साहसिक उदाहरण है.

नाविकों को मिलेगा सम्मान

एसडीपीओ ने जानकारी दी कि दोनों युवकों की बहादुरी को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.चूंकि हादसा रात में हुआ था, इसलिए कार को बाहर नहीं निकाला जा सका, लेकिन अगली सुबह तक कार निकालने की कार्रवाई की जाएगी.