मध्य प्रदेश में किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश, फसलों को हुआ भारी नुकसान

मध्य प्रदेश के किसानों पर बारिश आफत बनकर आई, बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. राज्य के कई हिस्सों के किसानों को इन दिनों खाद आसानी से नहीं मिल पा रही है, तो अब बारिश ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है.

किसान (File Photo)

भोपाल, 20 अक्टूबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों पर बारिश आफत बनकर आई, बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. राज्य के कई हिस्सों के किसानों को इन दिनों खाद आसानी से नहीं मिल पा रही है, तो अब बारिश ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इस बारिश ने कई हिस्सों में तो बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. यह भी पढ़े: बेमौसम बारिश से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फसले बर्बाद, CM शिवराज बोले-किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, होगी हर संभव मदद

इससे किसानों में निराशा और हताशा बढ़ गई है. कांग्रेस ने बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद करने की मांग की है. प्रदेश में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर का आरोप है कि राज्य में खाद, बीज, बिजली सब महंगा हो गया है, सरकार माफियाओं केा लाभ पहुंचाने में लगी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है.

इस वर्षा से प्रभावित किसानों को आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी. इस उद्देश्य से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं. क्षति का आंकलन होने पर प्रभावितों को सहायता राशि मिलेगी. किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलवाया जाएगा. इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे. राज्य सरकार किसानों के इस कष्ट में पूरी तरह उनके साथ है. मध्यप्रदेश सरकार किसान हितैशी सरकार है.

राज्य के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में किसान हितैशी सरकार है. किसानों का संकट हमारा संकट है. कृषि मंत्री पटेल ने आगे कहा है कि सभी कलेक्टर्स को निर्देशित कर दिया गया है कि तत्काल क्षति का सर्वे कराना शुरू कर दिया जाए. साथ ही बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलों, कटी हुई फसलों और खलिहान में रखी हुई फसलों को हुई क्षति के आंकलन के भी निर्देश दिये गए हैं.

Share Now

\