मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में इस जानलेवा वायरस से अबतक 2 हजार 98 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य में लोगों की सुरक्षा में लगे पिछले 24 घंटे में 1 सौ 14 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. राज्य में कोरोना महामारी से संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2 हजार 3 सौ 25 है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना महामारी के सर्वाधिक मरीजों की संख्या है. राज्य में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 33 हजार 1 सौ 33 है. इसके अलावा इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से 2 हजार 98 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 26 हजार 9 सौ 97 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
In last 24 hours, 114 police personnel have tested positive for #Coronavirus in Maharashtra and 1 personnel has died due to the virus. The total number of COVID-19 infected personnel is now 2,325 in the state and 26 have died so far: Maharashtra Police pic.twitter.com/WuKZ4RFoLY
— ANI (@ANI) May 30, 2020
यह भी पढ़ें- केरल में कोरोना वायरस के 62 नए केस, 2 कैदी भी शामिल
वहीं बात करें पुरे देश में तो शनिवार यानि आज पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 7 हजार 9 सौ 64 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2 सौ 65 लोगों की मौत हुई है.
देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो वह बढ़कर 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 पहुंच गई है. जिनमें से 86 हजार 4 सौ 22 केस अभी एक्टिव हैं. कोरोना से अभी तक 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 82 हजार 3 सौ 69 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं.