मुंबई: डोम्बिवली बीजेपी कार्यकर्ता के फैशन-कॉस्मेटिक शॉप पर पुलिस ने मारा छापा, हथियारों के साथ दुकान मालिक गिरफ्तार
फैशन-कॉस्मेटिक शॉप पर पुलिस ने मारा छापा (Photo Credit- twitter)

ठाणे: पुलिस ने ठाणे जिले के डोम्बिवली (Dombivli) में फैशन उत्पादों की एक दुकान पर छापा मारकर तलवार, चाकू और खुकरी समेत करीब 170 हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार की रात को छापा मारा गया. दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन (Sanju John) ने बताया कि फैशन और कॉस्मेटिक (Fashion And Cosmetic) उत्पादों का काम करने वाली दुकान तपस्या हाउस ऑफ फैशन (Tapasya House Of Fashion) में हथियार बिक्री के लिए रखे हुए थे. उन्होंने कहा, "छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवारों, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन कुल्हाड़ी, एक दरांती समेत 170 हथियार बरामद किए गए."

अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों की कीमत 1.86 लाख रुपये है. यह दुकान पिछले सात महीने से चल रही है. जॉन ने कहा, "दुकान के मालिक धनंजय कुलकर्णी (Dhananjay Kulkarni) (49) को गिरफ्तार कर लिया गया है." धनंजय कुलकर्णी बीजेपी का कार्यकर्ता भी है. डोम्बिवली में धनंजय बीजेपी के उपाध्यक्ष है.

यह भी पढ़ें: हथियारों के खरीद फरोख को लेकर मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दक्षिण मुंबई में क्रॉफोर्ड मार्केट के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान से हथियार खरीदे थे. पुलिस ने बताया कि कुलकर्णी को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जांच चल रही है.