बुलढाना, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक सगे भाई ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई और भाभी पर हमला कर दिया.ये घटना हतेड़ी बुद्रुक गांव से सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दो दोस्तों की मदद से सगे भाई और भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित पति-पत्नी अपने खेत में काम करने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे. तभी आरोपी सगा भाई अपने दो साथियों के साथ वहां आया और दोनों पर अचानक हमला कर दिया. अरुण निकाळजे नामक व्यक्ति इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें जिला सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Auraiya Shocker: औरैया में शख्स ने भाई और रिश्तेदार की मदद से पिता का अपहरण कर किया हमला, गिरफ्तार (देखें वीडियो)
सगे भाई ने किया भाई पर हमला
सख्खा भाऊ पक्का वैरी... मित्रांच्या मदतीने केला भाऊ आणि वाहिनीवर जीवघेणा हल्ला, CCTV समोर#Buldhana #Crime pic.twitter.com/sdAVSEYpgw
— News18Lokmat (@News18lokmat) June 28, 2025
पुरानी दुश्मनी बनी हमले की वजह
जानकारी के मुताबिक़ यह हमला पुराने विवाद के चलते किया गया. फिलहाल बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.पुलिस के अनुसार, हमले में लोहे की रॉड और डंडों का इस्तेमाल किया गया.
मारपीट का वीडियो देख दहल गए लोग
सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित को लगातार कुछ मिनटों तक बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बोलने और उठने तक की हालत में नहीं रहा. भीड़ मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपी की आक्रामकता और डर की वजह से किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया.













QuickLY