Amroha News: अमरोहा (Amroha ) में कुछ रईसजादों का वीडियो सामने आया है. जहांपर एक लोग सड़क पर कार की छत पर चढ़कर नोट फेंक रहे है और इन्हें लूटने के लिए लोग उनकी कार के आसपास जमा है. ये घटना सड़क पर हो रही थी और लोग इन्हें देख रहे थे. पैसे फेंकने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई थी.सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने सामने आएं वीडियो में देख सकते है कि चार युवक थार (Thar) की छत पर खतरनाक तरीके से खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Bharatkebat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: यूपी के अमरोहा में ग्रामीणों ने 2 साल की भैंस का मनाया जन्मदिन, डीजे और शानदार दावत पर खर्च किए लाखों रुपए
रईसजादों ने कार की छत से सड़क पर लुटाए पैसे
अमरोहा: हसनपुर बाईपास पर चलती थार पर आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने स्टंट बाजी की , नोटों की बारिश भी की , जाम और बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पुलिस जांच में जुटी
#Amroha #Stunt #ViralVideo #Hassanpur#up @amrohapolice @uppolice pic.twitter.com/FqiIA39mBJ
— भारत की बात (@Bharatkebat) November 26, 2025
बारात के बीच सड़क पर हुआ ड्रामा
जानकारी के मुताबिक़ घटना रात में हसनपुर के संभल अड्डे की है, जहां से एक बारात गुजर रही थी. उसी दौरान (Thar) में बैठे युवक अचानक छत पर चढ़ गए और नोट उड़ाते हुए आगे बढ़ने लगे. मौके पर मौजूद एक राहगीर ने अपना मोबाइल निकालकर ये पूरी हरकत रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस (Police) भी हरकत में आई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.













QuickLY