इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाएगा भारत का यह बड़ा नेता
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से चार हस्तियों को अब तक न्योता मिला हैं. इमरान खान ने सुपरस्टार आमिर खान, क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह 11 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने इस्लामाबाद जाएंगे. बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से चार हस्तियों को अब तक न्योता मिला हैं. इमरान खान ने सुपरस्टार आमिर खान, क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. वैसे पहले ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि इमरान खान सार्क (SAARC) देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता मिलने की बात थी, हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
इस बीच पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान के न्योते को स्वीकार कर लिया है और वह इस्लामाबाद जाएंगे. उन्होंने साथ ही यह इमरान खान पर भरोसा भी जताया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई थी.