VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की अहम बातचीत आज, दोपहर 12 बजे सीजफायर पर होगी चर्चा; ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी
भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (DGMO) स्तर की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है. इस बैठक में हाल ही में बनी सीजफायर की सहमति को मजबूत करने पर चर्चा होगी.
India Pakistan DGMOs To Hold Talks Today: भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (DGMO) स्तर की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है. इस बैठक में हाल ही में बनी सीजफायर की सहमति को मजबूत करने पर चर्चा होगी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बातचीत पिछले चार दिनों से जारी सैन्य तनाव के बाद हो रही है, जिसमें ड्रोन हमले और मिसाइल स्ट्राइक जैसी घटनाएं सामने आई थीं. 10 मई को दोनों देशों ने जमीन, पानी और हवा तीनों मोर्चों पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी.
आज की बातचीत में इस युद्धविराम समझौते को और प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा होगी, ताकि दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता का माहौल कायम रह सके. भारत की ओर से इस बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजीएमओ के तौर पर शामिल होंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की अहम बातचीत आज
अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ढ़ेर
बता दें, भारत द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर रविवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें इस सैन्य कार्रवाई की अब तक की बड़ी कामयाबी साझा की गई. सेना ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कई हाई-वैल्यू टारगेट भी शामिल हैं. इनमें यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे नाम शामिल हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (DGMO), वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद (DGNO), और एयर मार्शल ए. के. भारती (DGAO) ने साझा रूप से इस ऑपरेशन की जानकारी दी.
पाक के 11 एयरबेस भारतीय हमलों में तबाह
सेना ने बताया कि पाकिस्तान के भीतर मौजूद 11 एयरबेस को भारतीय हमलों में तबाह कर दिया गया है, जिससे उनकी सैन्य क्षमताओं को बड़ा नुकसान पहुंचा है. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 7 से 10 मई के बीच एलओसी पर भारी गोलीबारी और आर्टिलरी हमलों में करीब 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं.
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम पर सहमति बनी थी, लेकिन उसी रात जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधियों और विस्फोटों की आवाजों ने फिर से हालात को तनावपूर्ण बना दिया. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया, जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
केवल DGMO स्तर पर ही होगी बातचीत
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को “गंभीरता” और “जिम्मेदारी” के साथ स्थिति से निपटने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से किसी भी बातचीत की संभावना केवल डीजीएमओ स्तर पर ही होगी, और इसमें कोई अन्य मुद्दा शामिल नहीं होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शांति की बात करते हुए कश्मीर और जल विवाद जैसे मुद्दों को बातचीत से सुलझाने की अपील की है. लेकिन भारत की स्पष्ट नीति है, ''आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस''