IMD Forecast, Warning: दक्षिण-पश्चिमी मानसून देश के कई हिस्सों पर मेहरबान हुआ है. बीते कई दिनों से अनेक स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश से राहत मिलने की भविष्यवाणी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. गुरुवार से इसकी तीव्रता और फैलाव में कमी आने की उम्मीद है. आईएमडी ने मुंबई के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’
मौसम विभाग ने आज मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश 24 घंटों के बाद और कम होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद वर्षा की तीव्रता में और कमी आएगी और इसके बाद 25 जुलाई से मानसून उत्तर पश्चिम भारत में फैल जाएगी.
Isolated extremely heavy falls also very likely over Konkan & Goa & adjoining Ghat areas of Madhya Maharashtra on 21st -22nd July.
Fairly Widespread to widespread rainfall with isolated heavy to very heavy falls over east & adjoining central India during 21st -24th July.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2021
आईएमडी ने लेटेस्ट अपडेट में कहा, 21 से 24 जुलाई के दौरान पूर्व और आसपास के मध्य भारत में मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है. अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट और आस-पास के आंतरिक क्षेत्रों और गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक बरिश की उम्मीद है. वहीं, 21-22 जुलाई को कोंकण और गोवा और उससे सटे मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान सफदरजंग में 60.3 मिमी जबकि लोधी रोड में 58.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम में भी 38.7 मिमी बारिश हुई.
For details, please refer to https://t.co/qYsuDEtrae@rajeevan61 @moesgoi @ndmaindia pic.twitter.com/DIajfkFA7B
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2021
वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि 21-22 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में और 22 जुलाई को छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से तेज आंधी चलेगी और बिजली गिरेगी. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है.