हैलिफ़ैक्स: शनिवार शाम कोहैलिफ़ैक्स स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयर कनाडा फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब विमान का लैंडिंग गियर सही से कार्य नहीं किया. विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया, जिसके कारण हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
घटना के समय विमान पर सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने CBC न्यूज से बात करते हुए बताया कि विमान के एक टायर ने लैंडिंग के दौरान सही से काम नहीं किया. "विमान लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया था, और जैसे ही ऐसा हुआ, हमें एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जो शायद विमान के पंख और इंजन के रनवे पर घिसने की आवाज़ थी," वैलेंटाइन ने कहा.
वह बताती हैं कि विमान ने रनवे पर कुछ दूरी तक स्किड किया, इस दौरान विमान के बाएं हिस्से में आग लग गई और धुआं खिड़कियों से अंदर आने लगा. हालांकि, पायलटों ने समय रहते विमान को रोक लिया.
WATCH: Air Canada flight lands with broken landing gear at Halifax airport. Only minor injuries pic.twitter.com/k6dWYMlibR
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
विमान में कितने यात्री थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन वैलेंटाइन के अनुसार, विमान में लगभग 80 यात्री सवार थे. यात्री सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में सफल रहे, और उन्हें हवाई अड्डे के एक हैंगर में ले जाकर पैरामेडिक्स द्वारा जांचा गया.
वैलेंटाइन ने कहा, "हमें विमान से बाहर निकलने में लगभग दो मिनट का समय लगा. एक तरफ पूरा विमान जल रहा था, लेकिन सब लोग जल्दी में थे, हालांकि यह एक संगठित तरीके से हुआ." हालांकि अधिकांश यात्री शॉक में थे, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं थी.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एक रनवे को फिर से खोल दिया गया है. इस हादसे ने विमानन सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया है, लेकिन अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और एस्केप ड्रिल के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई.