Tiger Snake Viral Video: कई बार अपने बिलों या जंगलों से निकलकर खतरनाक सांप (Snake) लोगों के घरों में घुसकर छुप जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो चुके हैं, जिनमें कभी सांप किचन में छुपा दिखाई देता है तो कभी टॉयलेट में और कभी किसी के बिस्तर में. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक टाइगर सांप (Tiger Snake) बच्चे के खिलौने के नीचे छुपा दिखाई दिया. जैसे ही घरवालों की नजर पड़ी, उनके तो जैसे होश ही उड़ गए और आनन-फानन में उन्होंने सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया, तब जाकर सांप को किसी तरह से रेस्क्यू किया गया.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को snakehunteraus नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- यह क्रिसमस की रात है और इस घर में सब कुछ शांत है, एक टाइगर स्नेक को छोड़कर, जो एक बच्चे के बाउंसर के नीचे बैठा था. इसके साथ ही आगे लिखा है- जब माता-पिता ने देखा कि देर रात टाइगर स्नेक लाउंज में रेंग रहा है और एक बच्चे के बाउंसर के नीचे छिप गया है तो उन्हें सबसे पहले अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: शख्स ने विशालकाय इंडियन रॉक पायथन को किया काबू तो रस्सी की तरह हाथ से लिपट गया अजगर, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
बच्चे के खिलौने के नीचे छुपा टाइगर सांप
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से टाइगर स्नेक आराम से बच्चे के खिलौने के नीचे छुपकर बैठा हुआ है. एक शख्स जैसे ही खिलौने को हटाता है, उसके नीचे सांप दिखाई देता है. बताया जा रहा है कि घर वालों के बुलाए जाने पर स्नेक एक्सपर्ट ने उसे रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया.