Mumbai Rains: मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Representational Image | PTI

मुंबई: मुंबई इन दिनों मूसलधार बारिश की चपेट में है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने 27 मई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह घर के अंदर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

Mumbai Rains: मुंबई में मई की बारिश ने तोड़ा 107 साल पुराना रिकॉर्ड, 69 साल में सबसे जल्दी पहुंचा मानसून.

IMD द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट दर्शाता है कि अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जो जन-जीवन में बड़े पैमाने पर बाधा डाल सकती है. भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हो सकते हैं. ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हो सकती हैं. अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए, लोगों से आग्रह किया गया है कि वे घर पर ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.

सोमवार सुबह से मुंबई में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. प्रमुख इलाकों में जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. अंधेरी, दादर, भायखला, चर्चगेट और मुंबई उपनगरीय इलाकों में भारी पानी भर गया है. KEM हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुसने से बच्चों के आईसीयू सहित कई सेवाएं प्रभावित हुईं. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में फंसी नजर आईं और लोगों को पैदल ही यात्रा करनी पड़ी.

पश्चिम रेलवे की सेवाएं भी बाधित

परेल स्टेशन के पास सोमवार को पेड़ की शाखाएं रेलवे ट्रैक पर गिर गईं, जिससे पश्चिम रेलवे की स्लो लाइन सेवा कुछ समय के लिए ठप हो गई. घटना सुबह 11:30 बजे हुई. रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11:59 बजे ट्रैक से रुकावट हटा दी. लगभग 30 मिनट बाद सेवाएं सामान्य हो गईं, जिससे बड़ी समस्या टल गई.

किन जिलों में लागू हुआ रेड अलर्ट?

IMD ने मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर, रायगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में भी रेड अलर्ट जारी किया है. BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) ने भी अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से लोगों को सतर्क रहने और अपडेट्स के लिए सिर्फ आधिकारिक चैनल्स पर भरोसा करने की सलाह दी है.

नागरिकों के लिए जरूरी सुझाव

  • जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें.
  • स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों और दिशा-निर्देशों का पालन करें.
  • आपातकालीन नंबरों को पास में रखें.
  • अगर बिजली या पानी की सप्लाई बाधित हो, तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें.
  • अफवाहों से बचें और केवल सरकारी स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें.

मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है और स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. प्रशासन और मौसम विभाग दोनों मिलकर हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं, लेकिन जनता की जागरूकता और सहयोग सबसे जरूरी है.