Cold Wave Warning: देश के कई हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली ठंड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद से उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का सितम (Cold Wave) शुरू हो चुका है. कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में न्यूनतम तापमान आज सुबह 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज भी तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी श्रीनगर में -5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. राजस्थान के चूरू में  कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार यहां आज न्यूनतम तापमान -2.6 सेल्सियस दर्ज़ किया गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्य में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं ने कई राज्यों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है, जिससे पारा लुढ़क रहा है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करने से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि 18 दिसंबर तक पश्चिम राजस्थान के चुरू में न्यूनतम न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान -1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस के सामान्य तापमान से नीचे दर्ज हुआ.

यहां शीतलहर की चेतावनी-

उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों और महाराष्ट्र में 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. जबकि उसके बाद इन क्षेत्रों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. जबकि 21 तारीख तक गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. जबकि जम्मू, कश्मीर-लद्दाख में कुछ हिस्सों में ऐसे ही शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी 21 दिसंबर और कच्छ में 20 दिसंबर तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम वैज्ञानिकों ने जम्मू-कश्मीर में आगामी कुछ दिन में रात में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. घाटी में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना है. सर्द हवाओं के कारण अभी से ही घाटी के कई इलाकों में जलापूर्ति लाइन में पानी जम गया और कई जलाशयों में भी कहीं-कहीं बर्फ जम गई. ऐसे में आने वाले समय में लोगों को और परेशानियां उठानी पड़ सकती है.

देश के पूर्वोत्‍तर हिस्‍से की बात करें तो गुवाहाटी, आइजोल और अगरतला में आज सुबह कोहरा छाया रहेगा और बाद में आसमान साफ रह सकता है. जबकि इम्‍फाल, शिलंग, कोहिमा और ईटानगर में आसमान साफ रहेगा. गंगटोक में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दोपहर या शाम को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. यहां न्‍यूनतम तापमान सात और अधिकतम 27 डिग्री सेल्‍सियस के बीच रहने की संभावना है.