VIDEO: गांजा रखने के आरोप में IIT Baba उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार? NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानिए अपने बचाव में क्या कहा?
Abhay Singh, aka Masani Gorakh, popularly known as "IIT Baba". (Photo credits: X/@SachinGuptaUP)

'IIT Baba' Abhay Singh Arrested: महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को राजस्थान के जयपुर में गिरफ्तार किया गया है, हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर गांजा रखने का आरोप है. उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अभय सिंह का कहना है कि उनके पास गांजा की मात्रा बहुत कम थी, इसलिए उन्हें तुरंत जमानत मिल गई.

अभय ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा, "कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. एक मेरी आत्महत्या की और दूसरी मेरी हिरासत की. सच्चाई यह है कि मुझे वहीं जमानत मिल गई, क्योंकि मामला छोटा था. आज मेरा बर्थडे है तो मैं खुश रहना चाहता हूं."

ये भी पढें: IIT Baba: समाचार चैनल के ‘डिबेट’ कार्यक्रम में आईआईटी बाबा अभय सिंह का मारपीट का आरोप

गांजा रखने के आरोप में 'IIT' बाबा पर कार्रवाई

नोएडा न्यूज चैनल की डिबेट में हुआ था हंगामा

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही अभय सिंह ने नोएडा में एक निजी टीवी चैनल के डिबेट शो के दौरान बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि कुछ भगवा कपड़े पहने लोग स्टूडियो में घुस आए और उनके साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा. उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की थी.

कुंभ में IIT बाबा के रूप में हुए थे मशहूर

अभय सिंह हाल ही में प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने दावा किया था कि वे IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उनकी अनोखी वेशभूषा और बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके चलते वे चर्चा में आ गए थे.

हालांकि, अभय सिंह को जूना अखाड़े ने अपने शिविर से बाहर कर दिया था. अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें "पढ़ा-लिखा पागल" बताया था और आरोप लगाया था कि अभय सिंह ने अपने गुरु का अपमान किया है.