'कांग्रेस को दिया वोट, तो जीत जाएगी भाजपा', अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों को किया आगाह

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की. उनका कहना है कि यदि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी.

Close
Search

'कांग्रेस को दिया वोट, तो जीत जाएगी भाजपा', अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों को किया आगाह

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की. उनका कहना है कि यदि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी.

देश IANS|
'कांग्रेस को दिया वोट, तो जीत जाएगी भाजपा', अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों को किया आगाह

नई दिल्ली, 30 जनवरी : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की. उनका कहना है कि यदि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी.

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को भाजपा के आने की स्थिति में आप सरकार द्वारा दी जा रही सभी निःशुल्क योजनाओं के बंद होने का भय दिखाया. उन्होंने कहा, "फिर हमारी दी हुई सभी फ्री योजनाएं बंद हो जाएंगी और आप पर 25 हजार का अतिरिक्त बोझ पड़ जाएगा." यह भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने ऑनलाइन मादक पदार्थ नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, बिना संपर्क के होती थी डिलीवरी

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिनों उनसे मिलने आए कुछ लोगों ने पूछने पर कहा कि वे कांग्रेस को वोट देंगे. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का कुछ बचा ही नहीं है. फिर केजरीवाल ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए उन्हें बताया कि कांग्रेस के नेता आपस में लड़ते रहते हैं. अपनी ही पार्टी को हराने में लगे रहते हैं. आप संयोजक ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस का एक ही मकसद है, केवल "आम आदमी पार्टी को हराने के लिए भाजपा के साथ मिलकर लड़ रही है".

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोलते, सिर्फ केजरीवाल और आम आदमी पर पार्टी के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के वोटरों के साथ कांग्रेस के वोटरों के लिए भी काम किया है. मुफ्त बिजली-पानी, सरकारी स्कूल यह सब आम आदमी पार्टी ने किया है. अगर भाजपा आ गई तो वह सब बंद करवा देगी.

उन्होंने कहा, "बीजेपी की सरकार आते ही फ्री बिजली-पानी बंद कर देगी, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देगी. इससे कम से कम 25 हजार रुपये महीने का खर्च बढ़ जाएगा. कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा, एक तरह से भाजपा को फायदा पहुंचेगा. अगर बीजेपी आ गई हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी. इसलिए मेरी अपील है कि सभी झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) को वोट दें."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change