Holi 2024: होली के दिन ज्यादा पी लिया है भांग, तो ऐसे उतारें हैंगओवर
होली के मौके पर भांग का सेवन करना एक पुरानी परंपरा है. इस दिन लोग रसभंगा पीकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं. लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
Holi 2024: होली के मौके पर भांग का सेवन करना एक पुरानी परंपरा है. इस दिन लोग रसभंगा पीकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं. लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए भांग के सेवन के बाद बाद आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अपनी होली को खास बनाने के लिए अगर आप भी भांग का सेवन कर चुके हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान दें:
ये भी पढ़ें: Happy Holi 2024: होली के दिन यहां मनाया जाता है मातम, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान
- भांग का सेवन सीमित मात्रा में करें.
- भांग पीने के बाद ज्यादा खाना न खाएं, इससे पेट की समस्या हो सकती है
- भांग पीने के बाद मीठी चीजें खाने से बचें, नहीं तो चक्कर और उल्टी आने की समस्या हो सकती है.
- भांग पीने के बाद शराब का सेवन बिल्कुल न करें.
- शराब और भांग एक साथ पीने से बड़ी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
- भांग का नशा उतारने के लिए दवा की बजाय खट्टी चीजे खाएं.
- भांग के सेवन के बाद कार या बाइक बिल्कुल न चलाएं.बता दें यह खबर सिर्फ आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी तरह के उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लें.
संबंधित खबरें
Cricketers Holi 2025 Celebration Video: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले विदेशियों पर चढ़ा होली का खुमार, अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट
Holi 2025 Last Minute Mehndi Designs: होली के जश्न को मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं खास, लास्ट मिनट में ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन्स
Happy Holi 2025: देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी त्योहार की बधाई; दिया यह संदेश
Holi 2025 Greetings: शुभ होली! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers, Photo SMS के जरिए सबको दें पर्व की बधाई
\