VIDEO: ये कैसी दादागिरी! वैलेंटाइन डे पर पार्क में कपल के आईडी कार्ड चेक करते हुए दिखाई दिए हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता, गाजियाबाद के इंदिरापुरम की घटना
Credit-(X,@lokeshRlive)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: आज देश के कई शहरों में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. आज का दिन प्रेमियों के लिए ख़ास होता है. इस दिन कपल्स मिलते है और घूमते फिरते है. लेकिन कुछ वर्षो में हिंदू संघटनों की ओर से कपल्स के साथ मारपीट की घटनाएं हुई है. गाजियाबाद के एक संघटन ने कपल्स के आईकार्ड चेक किए. हाथों में डंडे लेकर, गले में भगवा गमछा डालकर कार्यकर्ताओं ने युवक और युवती के आईकार्ड चेक किए.

इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है और लोगों ने सवाल किया है, इन कार्यकर्ताओं को आईकार्ड चेक करने का अधिकार किस ने दिया है. बता दें की पिछले कई वर्षों से वैलेंटाइन दिन के मौके पर गार्डन में युवकों की ओर से कपल्स के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है. इसके कई वीडियो भी सामने आएं है. ये वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम के

स्वर्णजयंती पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @lokeshRlive नाम के हैंडल से शेयर किया है.ये भी पढ़े:Pulwama Attack: 14 फरवरी को जब सारी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाती है, भारत में काला दिवस मनाया जाता है! जानें क्या है वजह!

पार्क में बैठे युवाओं के आईकार्ड चेक किए

गार्डन में बैठे युवाओं के आईकार्ड चेक किए गए

ये कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर गार्डन में पहुंचे और इन लोगों ने वहां बैठे युवाओं के आईकार्ड चेक किए. इस दौरान कई कपल्स असहज तो कई कपल्स इस समय घबराएं हुए दिखाई दिए. इसके के बाद इन लोगों ने नारे भी लगाएं

क्या इस तरह से आईकार्ड चेक करने के अधिकार है इनके पास

अब बड़ा सवाल ये है की क्या इनके पास युवाओं के आईकार्ड चेक करने के अधिकार है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पुलिस पर भी सवाल उठाएं गए है कि इस तरह से ये कार्यकर्ता जो कर रहे है. वह क्या ठीक है.