IBPS SO Mains Result 2025: आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड हुआ जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक

IBPS SO Mains Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 20 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS SO मेन्स स्कोर कार्ड 2025 जारी कर दिया है.

IBPS SO Mains Result 2025: आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड हुआ जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक
IBPS SO Mains Scorecard

IBPS SO Mains Scorecard 2025 Download Link : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 14 दिसंबर 2024 को स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन किया था. जिसका स्कोरकार्ड आज 20 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब इसे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारो को अपनी लॉगिन जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. यह स्कोरकार्ड 20 मार्च से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा, इसलिए जल्द ही अपना स्कोर IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें.

IBPS SO Mains Scorecard 2025 कैसे देखें?

आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड लिंक (IBPS SO Mains Scorecard 2025 Direct Download Link)

इन पदों के लिए हुई थी परीक्षा

IBPS SO Mains की परीक्षा सरकारी बैंकों में कुल 896 पदों पर भर्ती के लिए 14 दिंसबर 2024 को आयोजित की गई थी. लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए मेन्स परीक्षा ली गई थी. यह परीक्षा 60 नंबर के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया गया था.

मुख्य (मेन्स) परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब IBPS SO भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण, यानी इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.


\