IAS S Siddharth Video: बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे बख्तियारपुर से नवादा लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले माही टी स्टॉल पर बिना किसी लाव-लश्कर के पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने खुद दुकान पर लिट्टी सेंकी, फिर चाय बनाई और अंत में आम ग्राहक की तरह चाय पी.
दुकान पर चाय बनते दिखे
इस दौरान उनका वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे अपनी हाथों से चाय बना रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनके इस सादगी भरे अंदाज की सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़े: PM Modi’s Viral Video: पीएम मोदी का नामीबिया में दिखा अनोखा अंदाज, पारंपरिक ड्रम पर आजमाए हाथ
देखें वायरल वीडियो
पहले लिट्टी सेंकी, फिर बनाई चाय...
बिहार के बख्तियारपुर में नवादा से लौटते वक्त शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का अनोखा अंदाज वायरल हो रहा है. माही टी स्टॉल पर बिना लाव-लश्कर पहुंचे एसीएस एस सिद्धार्थ ने खुद लिट्टी सेंकी, चाय बनाई और आम ग्राहक की तरह चाय पी.#Bihar pic.twitter.com/3O7kGTObSE
— NDTV India (@ndtvindia) July 13, 2025
जानें एस सिद्धार्थ के बारे में:
डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) प्राप्त की है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (1987) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) किया था, और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (1989) से एमबीए भी किया है।
बिहार में तैनाती
वे वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं।













QuickLY