बेंगलुरु में IAS अधिकारी बी.एम. विजयशंकर ने की खुदकुशी, घोटाला ममाले में हो चुके थे गिरफ्तार
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरु, 24 जून: कर्नाटक कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी.एम. विजयशंकर (B.M Vijayshankar) ने कथित रूप से अपने घर में खुदकुशी कर ली. वह 59 वर्ष के थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी. अधिकारी न नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि मंगलवार की शाम में विजयशंकर दक्षिणी कर्नाटक के जयानगर स्थित अपने आवास के पहली मंजिल के एक कमरे में मृत पाए गए.

विजयशंकर को साल 2018-19 में करोड़ों रुपये के आईएमए घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. कुछ महीने बाद जमानत पर रिहा हुए थे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या के आरोप में IAS अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए है. अधिकारी पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर बेनामी संपत्ति रखने के अलावा अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसी के कारण वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ 'गुप्त' सतर्कता जांच शुरू की गई है.