
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) जल्द से जल्द कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अभिनंदन ने वायुसेना के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वह यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से दिल्ली (Delhi) के एक सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह यथाशीघ्र विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं. बहरहाल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष राव भामरे (Subhash Rao Bhamre) रविवार को सैन्य अस्पताल पहुंचे और अभिनंदन का हालचाल जाना.
Minister of State for Defence Subhash Rao Bhamre met IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Army Hospital Research And Referral in Delhi, today. pic.twitter.com/cCwNKoaBTi
— ANI (@ANI) March 3, 2019
बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गए थे. इस भीषण संघर्ष के दौरान उनके मिग -21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वह शुक्रवार की रात को लौटे थे और उनका नायक की भांति भव्य स्वागत किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रहा है.
एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह कोशिश रही है कि वह शीघ्र ही कॉकपिट में लौटें. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में उत्पीड़न से गुजरने के बावजूद उनका जज्बा काफी ऊंचा है. वह शुक्रवार को रात करीब पौने बारह बजे वायुसेना की उड़ान से राजधानी लौटे थे. उससे करीब ढाई घंटे पहले वह अटारी वाघा सीमा से भारत में पहुंचे थे. पकड़े जाने के बाद अभिनंदन ने बिल्कुल प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में साहस और शालीनता का परिचय दिया था जिसकी नेताओं, रणनीतिक विशेषज्ञों और पूर्व सैनिकों ने प्रशंसा की थी. यह भी पढ़ें- विंग कमांडर अभिनंदन को किया जाएगा सम्मानित, ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले शख्स होंगे
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी. एस. धनोआ ने शनिवार को अभिनंदन से अलग अलग भेंट की थी. उस दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान में हिरासत के दौरान मानसिक उत्पीड़न के बारे में बताया.
भाषा इनपुट