भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति द्वारा शुरू किए गए ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे. संगठन के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मिग-21 बाइसन (MiG-21 Bison) के पायलट वर्धमान ने 27 फरवरी को हवाई लड़ाई में पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था. इसके बाद मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के बीच वर्धमान सुरक्षित विमान से बाहर निकल गए थे.
जिसके तुरंत बाद उन्हें पाकिस्तान सेना ने पकड़ लिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा. एक मार्च को देश का यह जाबांज योद्धा स्वदेश लौटा. संगठन की महाराष्ट्र इकाई के संयोजक पारस लोहाडे ने नासिक में कहा कि संगठन के अध्यक्ष मणींद्र जैन नई दिल्ली में लड़ाकू विमान के पायलट को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की. यह भी पढ़ें- जानिए कौन है वो महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई?
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आर्मी रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की जहां उनका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. इस दौरान उनकी पत्नी स्वाड्रन लीडर तन्वी मारवाह (सेवानिवृत्त), सात साल का बेटा और बहन अदिति भी वहां मौजूद थे.
भाषा इनपुट