जानिए कौन है वो महिला जो विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई?
अभिनंदन शुक्रवार रात भारत लौटे (Photo Credit: PTI)

भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) शुक्रवार की रात भारत लौटे. रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर उन्होंने भारत की सीमा में अपना पहला कदम रखा. पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद अभिनंदन की वतन वापसी हुई. पाकिस्तानी रेंजर्स और विदेश विभाग के अधिकारी अटारी-वाघा बॉर्डर तक अभिनंदन को छोड़ने आए. इस दौरान एक महिला भी अभिनंदन के साथ मौजूद थी. वह उनके साथ अटारी-वाघा बॉर्डर तक चलकर आई. अब लोग जानना चाह रहे हैं आखिर वो महिला कौन थी?

महिला को देखकर लोगों का लगा कि शायद वो अभिनंदन के परिवार की कोई सदस्य हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम आपको बताते हैं कि आखिर वह महिला कौन थी. तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रही यह महिला पाकिस्तान विदेश विभाग में भारत मामलों की डायरेक्टर हैं, जिसका नाम डॉ. फरिहा बुगती है. फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश सेवा की अधिकारी हैं, जो भारतीय विदेश सेवा (IFS) के समकक्ष है. यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले में जैश के रोल का पाकिस्तान ने किया बचाव, विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- उन्होंने जिम्मेदारी ही नहीं ली

फरिहा बुगती कुलभूषण जाधव मामले को भी देखती हैं. फिलहाल जाधव पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं. पिछले साल जब कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान गए थे, तब भी डॉ. फरिहा बुगती मौजूद थी. गौरतलब है कि लंबी कागजी प्रक्रिया और मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार की रात को पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपा था. भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचे थे.