बडगाम में वायुसेना का Mi-17 विमान क्रैश: दो पायलट समेत 3 की मौत, श्रीनगर एयरबेस से भरी थी उड़ान
भारतीय वायुसेना का विमान गिरा (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां बुधवार सुबह वायुसेना का एक विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया. इस दर्दनाक हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलटों और एक आम नागरिक की मौत हो गई है. प्राथमिक सूचना में यह हादसा तकनीकी कारण से हुआ है. यह विमान श्रीनगर एयरबेस से उड़ा था.

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का Mi-17 विमान उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया है. यह विमान बडगाम से सात किलोमीटर की दूर कलान गांव के पास खेत में गिर गया. विमान के जमीन पर गिरते ही उसमे आग लग गई. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

गौरतलब हो कि 12 फरवरी को भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान राजस्थान में पोखरण के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि इस हादसे में पायलट विमान से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे थे.

विमान ने जैसलमेर से प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी और शाम 6:10 पर यह पोखरण रेंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी.

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.