IAF Apache Helicopter Emergency Landing: पठानकोट में एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग! दोनों पायलट सुरक्षित

एयर फ़ोर्स के एक हेलीकॉप्टर को पठानकोट में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह एक हफ़्ते में ऐसी दूसरी घटना है. हालांकि, हेलीकॉप्टर और पायलट, दोनों सुरक्षित हैं.

भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को पंजाब के पठानकोट में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. ये एक Apache हेलीकॉप्टर (M17) था, जिसने एहतियातन ये लैंडिंग की और गनीमत रही कि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.

ख़ास बात ये है कि एक हफ़्ते के अंदर ये ऐसी दूसरी घटना है. इससे पहले 6 जून को भी वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पास खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

जानकारी के मुताबिक, पठानकोट में हुई घटना में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वे ट्रेनिंग पर थे, जब उन्हें हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

Share Now

\