एयर फोर्स प्रमुख आरकेएस भदौरिया की हुंकार-PoK में आतंकियों के कैंप और लॉन्चपैड तबाह करने के लिए वायुसेना हमेशा तैयार, देखें वीडियो
भारत से हर मोर्चे पर मात खाने के बाद भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. अक्सर बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकत होती रहती है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती है. इसी बीच एयर फोर्स प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वायुसेना (IAF) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्च पैड्स को फिर तबाह करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
नई दिल्ली. भारत से हर मोर्चे पर मात खाने के बाद भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. अक्सर बॉर्डर पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से नापाक हरकत होती रहती है. जिसका भारतीय सेना (Indian Army) मुंहतोड़ जवाब देती है. इसी बीच एयर फोर्स प्रमुख आरकेएस भदौरिया (IAF chief RKS Bhadauria) ने कहा कि वायुसेना (IAF) पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्च पैड्स को फिर तबाह करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि जब भी हमारी मिट्टी में कोई आतंकी घटना होती है तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हतास हो जाता है. उनकी चिंता सही भी है. इसलिए यदि उन्हें इससे बाहर निकलना है तो भारत के खिलाफ आतंकी घटना को रोकना पड़ेगा. उन्होंने ये जवाब हंदवाड़ा हमले के बाद पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर चिंता में है इस सवाल पर दिया है. यह भी पढ़े-वायुसेना दिवस पर IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने बालाकोट हमले का किया जिक्र, कहा- आतंकियों से निपटने के सरकार के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव
ANI का वीडियो-
आरकेएस भदौरिया आगे एक सवाल पूछा गया कि क्या वायुसेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर किसी भी आतंकी कैंप या लॉन्चपैड पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के हालात की मांग होती है तो बिलकुल. भारतीय वायुसेना इसके लिए 24 घंटे तैयार है. गौर हो कि इसी महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए थे.