सीएम कमलनाथ के बाद अहमद पटेल की बढ़ सकती है मुश्किलें, अकाउंटेंट मोइन के घर पड़ा IT का छापा
कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी लोगों पर आयकर विभाग के छापेमारी के बाद इसकी आंच अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल तक पहुंच गई है. खबर है कि आयकर विभाग ने पटेल के अकाउंटेंट मोइन के दिल्ली घर पर छापा मारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को पैसा देने के लिए 20 करोड़ रुपये का हवाला मोइन के घर आया हुआ था. जिन पैसों को मतदाताओं को देने के लिए उसने ही कांग्रेस दफ्तर तक पहुंचाया वहीं, इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले में मोइन से पूछताछ कर रहे हैं.

खबरों की माने तो इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी मोइन से पूछताछ  कर रहे है कि जो हवाला के जरिये पैसे आये थे. वह पैसा कहां से आये थे और कहां पर भेजे गए. हालांकि अभी तक इस बात की जानाकरी नहीं मिल पाई है कि आयकर विभाग ने मोइन के घर से पैसे भी बरामद किया है या फिर उन पैसों को लेकर उससे पूछताछ ही कर रहे है. लेकिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि हवाला के जरिये 20 करोड़ रूपया  नेताओं तक पहुंचाने के लिए अहमद पटेल के अकाउंटेंट मोइन के घर भेजा गया था. जिसके बाद उस पैसे को कांग्रेस दफ्तर और राजनीतिक पार्टी के नेताओं तक पहुंचाया गया. यह भी पढ़े: कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी: अब तक 281 करोड़ के बेहिसाब कैश का खुलासा, 14.6 करोड़ जब्त

आयकर विभाग कांग्रेस के कई नेताओं से कर सकती है पूछताछ ?

आयकर सूत्रों का कहना है कि मोइन से पूछताछ के बाद आयकर विभाग के अधिकारी कांग्रेस पार्टी के कई  बड़े नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है. खबरों की माने तो इस हवाला को लेकर आयकर विभाग ने दिल्ली, एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में छापेमारी की.

बता दें कि इसके पहले पिछले दो दिन से मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर कई करोड़ रुपया बरामद कर चुकी है. हालांकि इस छापेमारी को कमलनाथ राजनीतिक से प्रेरित बता चुके है. उनका कहना है कि बदले की भावना में मोदी सरकार परेशान करने के लिए आयकर विभाग का छापेमारी करवा रही है.