लोकसभा चुनाव 2019 में भले ही अभी थोड़ा वक्त बाकी हो लेकिन बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश में जुट गई है. प्रधानमंत्री मोदी की लहर को नाकाम करने की मंशा लेकर एक बार फिर से विरोधी खेमा अपनी मजबूती बनाने की कवायद में जुट गई है. इस दरम्यान तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक 22 नवंबर को होगी. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद विपक्षी दल एक जुट होने का ऐलान कर सकते हैं. बात दें कि इससे पहले नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव से मुलाकात किया था. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल मोर्चा गठित करने के अपने प्रयास में यह मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, कर्जमाफी के साथ किसानों का बिजली बिल आधा करने का वादा
I appeal all parties opposing BJP to join us. We want to create an anti-BJP platform. We want to have one meeting in Delhi. We'll discuss issues & then chalk out a programme & take the issues forward.That's the agenda.Meeting's tentative date is 22nd Nov:Chandrababu Naidu.(10.11) pic.twitter.com/pwZLgk6YVT
— ANI (@ANI) November 11, 2018
बता दें कि शनिवार के दिन उन्होंने कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. इसके अलावा गुरुवार को जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से मुलाकात कर वर्ष 2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता के मुद्दे पर चर्चा किया था.