हैदराबाद, 31 मार्च: हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने काम के दबाव और नौकरी जाने के डर से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले विनोद कुमार (32) ने अलकापुर कस्बे में अपने भाई के घर में फांसी लगा ली. आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ताल्लुक रखने वाले तकनीकी विशेषज्ञ पर कंपनी द्वारा दिए जा रहे काम का दबाव था. साथ ही उसे नौकरी खोने का भी डर था. वह अपने भाई के साथ रहता था. यह भी पढ़ें: Karnataka Shocker: कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या
विनोद कुमार हाल तक गुंटूर में घर से काम कर रहा था, लेकिन कंपनी ने उसे ऑफिस आकर काम करने का निर्देश दिया, जिसके बाद वह हैदराबाद चला गया और अपने भाई के साथ रहने लगा. गुरुवार को जब उसका भाई और उसकी पत्नी बाहर गए हुए थे, तब विनोद कुमार ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. विनोद कुमार का भाई जब घर लौटा तो उसने उसे फंदे पर लटका पाया। उसने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. नरसिंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.