दक्षिण कन्नड़, 31 मार्च: कर्नाटक के मंगलुरु में एक लॉज में एक परिवार के चार सदस्यों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता शुक्रवार सुबह चला. पुलिस ने कहा कि लॉज में एक कमरा 27 मार्च को 30 मार्च तक के लिए बुक किया गया था. शुक्रवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर परिवार के सदस्यों को मृत पाया. यह भी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस, भाजपा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायत की
मृतकों की पहचान मैसूर के विजय नगर इलाके के निवासी देवेंद्रप्पा (48), उनकी पत्नी निर्मला (48) और बेटियों चैत्रा और चैतन्या के रूप में हुई है. दोनों नौ साल की हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवेंद्रप्पा ने अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दिया और बाद में खुद को फांसी लगा ली.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि परिवार कर्ज के चलते इतना बड़ा कदम उठा रहा है. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है.