हैदराबाद, 14 जून : हैदराबाद के बोवेनपल्ली इलाके में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में कुछ लोगों ने रैली निकाली. जिसके चलते शहर में तनाव का माहौल बन गया. सोमवार देर रात हसमथपेट इलाके में कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की.
हाथों में तख्तियां लिए प्रतिभागियों ने निलंबित नेता के समर्थन में नारेबाजी की. यह देखते ही दूसरे गुट ने आपत्ति जताई और जवाबी नारेबाजी की. दोनों गुट आपस में भिड़ गए, जिससे तनाव बढ़ गया. यह भी पढ़ें : UP: महिला ने पति पर वाई-फाई, मोबाइल फोन और अकाउंट हैक करने का लगाया आरोप
पुलिस के तुरंत मामले को शांत किया. घटना के बाद, पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिए है.