Hyderabad: बीजेपी कार्यालय के सामने  किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, बचाया गया

हैदराबाद (Hyderabad) में अक्टूबर महीने में  हुई भारी बारिश ने  हजारों लोगों के घरों को तबाह कर दिया. अभी भी लोगों के घर बिखरे हुए हैं. वहीं भारी बारिश की वजह से किसानों के फसल भी बड़े पैमाने पर नुकसाना हुआ है. किसान चाहते हैं कि कि सरकार उनकी मदद करे, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही हैं. जिससे नाराज होकर एक किसान तेलंगाना सरकार के विरोध में रविवार को हैदराबाद में बीजेपी कार्यालय  के सामने ने आत्मदाह  की कोशिश किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हैदराबाद में हुई भारी बारिश की वजह से किसान का हुए सफल की नुकसान को लेकर सरकार से मदद चाहता है. लेकिन उसकी बात नहीं सुनी जा रही हैं. जिसकी वजह से वह सरकार के विरोध में हैदराबाद के रंगा  रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) में बीजेपी के कार्यालय  (BJP office)n के सामने ने आत्मदाह (Self-immolate) करने की कोशिश किया हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस का कहना है कि पीड़ित को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं. यह भी पढ़े: Heavy Rainfall In Telangana: हैदराबाद में भारी वर्षा से शहर के कुछ हिस्सों में जल जमाव, तालाब टूटने से रिहायशी इलाकों में आयी बाढ़

हैदराबाद के साथ ही तेलंगाना में आई भारी बारिश की वजह से पूरे राज्य में करीब 50 लोगों की जान गई. अकेले हैदराबाद से करीब 11 लोगों की जान गई थी. वहीं पूरे राज्य में भारी बारिश की वजह से करीब 5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.