Video: हैदराबाद में शराब पीने के बाद शख्स की मौत, पत्नी ने वाइन शॉप में की तोड़फोड़

हैदराबाद में एक शख्स शराब पीने के बाद बेहोश हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद उसकी पत्नी ने शराब की दुकान में खूब तोड़-फोड़ की. घटना हैदराबाद के नचाराम की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागी नाम का शख्स कनकदुर्गा वाइन्स के अंदर बेहोश होकर गिर गया. लेकिन, प्रबंधन ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से उसे बाहर कर लापरवाही बरती.जब उसकी पत्नी को उसकी स्थिति के बारे में बताया गया और वह उसे घर लाने के लिए दौड़ी. महिला मौके पर पहुंची तो उसने अपने मृत पति को वहां देखा जिसके बाद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने शराब की दुकान के कर्मचारियों को पति की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और वहां तोड़-फोड़ की.