![Hyderabad Car Accident: हैदराबाद में कार दुर्घटना में तीन की मौत Hyderabad Car Accident: हैदराबाद में कार दुर्घटना में तीन की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/Accident--380x214.jpg)
हैदराबाद, 21 जनवरी : हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक कार के रेलिंग से टकरा जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब दोस्तों का एक समूह शनिवार तड़के सैर पर निकला था. पांच लोग एक कार में पहाड़ी शरीफ रोड से होते हुए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे गए थे. बाद में वे हवाई अड्डा होकर श्रीशैलम राजमार्ग की ओर चले गए.
पुलिस ने बताया कि लापरवाही से चलाई जा रही तेज रफ्तार कार पहाड़ी शरीफ पुलिस थाने की सीमा के तहत ममीदिपल्ली गांव में अदानी एयरोस्पेस पार्क के पास सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई. नईमुद्दीन (21) और मुस्कान मेराज (22) गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रजौरी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 17 घायल
पुलिस के मुताबिक, पांचों हैदराबाद के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. फतेह दरवाजा निवासी साजिद के साथ चार अन्य लोग भी थे, जिनमें लंगर हौज और टोली चौकी निवासी दो महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.