Cylinder Explosion in Hyderabad: हैदराबाद के मीर चौक में सिलेंडर ब्लास्ट, 13 लोग घायल

हैदराबाद (Hyderabad) के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा (Mir Chowk Police Station) में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब अचानक एक घर में तेज धमाका हुआ. मीर चौक में एक घर के भीतर बुधवार रात सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे के बाद घर में आग लगने से 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सभी को रेस्क्यू कर के निकाला गया. इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया.

सिलेंडर ब्लास्ट ( फोटो क्रेडिट- ANI)

तेलंगाना:- हैदराबाद (Hyderabad) के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा (Mir Chowk Police Station) में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब अचानक एक घर में तेज धमाका हुआ. मीर चौक में एक घर के भीतर बुधवार रात सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे के बाद घर में आग लगने से 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सभी को रेस्क्यू कर के निकाला गया. इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया.

बता दें कि हादसे के बाद से मामलें की जांच की जा रही है. इस घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. गौरतलब हो कि देश के कई हिस्सों में सिलेंडर ब्लास्ट की खबरें पहले भी आ चुकी हैं. इससे पहले तड़के हुए एक सिलेंडर ब्लास्ट में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए थे.हादसा पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में आशा पार्क के जी-ब्लॉक में हुआ था. ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई जिससे एक दीवार गिर गई थी.

ANI का ट्वीट:-

वहीं, उन्नाव में दिसंबर महीने में उन्नाव जिले में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से 8 बच्चों सहित कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं. रसोई गैस सिलेंडर में हो रहे रिसाव के कारण आग लग गई थी. आग को काबू में करने के लिए कई दमकलकर्मियों की मदद ली गई. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया था.

Share Now

\