पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसने पर सफदरजंग अस्पताल में कराया भर्ती, स्वाति मालीवाल ने की मुलाकात
तेजाब से हमला ( photo credit : file image )

नई दिल्ली, 23 जुलाई : फरीदाबाद (Faridabad) के हरकेश नगर में एक महिला पर उसके पति ने ही बेरहमी दिखाते हुए तेजाब और गर्म तेल फेंक दिया. महिला के पड़ोसी ने जब उसे इस हालत में देखा तो दिल्ली महिला आयोग को सूचित किया और महिला को तुरन्त दिल्ली लेकर पहुंचा. फिलहाल लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है और उपचार जारी है. इस मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल लड़की से मिलने अस्पताल पहुंची. अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि, लड़की का चेहरा 35 फीसदी झुलस गया है और वो अभी बातचीत करने की हालत में नहीं है.

लड़की ने घटना के बाद पड़ोसी को बताया था कि उसके पति ने उसके मुंह पर तेजाब फेंका. घटना की जानकारी लगने पर महिला का बेटा भी अस्पताल पहुंचा और उसके मुताबिक पहले भी उसके पिता ने उसकी मां को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा था, जिसके बाद भी उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाना पड़ा था. दिल्ली महिला आयोग की टीम ने हरियाणा पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी है और हरियाणा पुलिस ने अपनी एक टीम अस्पताल भेजी है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. यह भी पढ़ें : Maharashtra: रायगढ़ में हुए हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बात, जताया दुख

हालांकि दिल्ली महिला आयोग ने फरीदाबाद पुलिस से मामले में जल्द एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, एक के बाद एक तीसरे दिन हम एक लड़की को एसिड का शिकार बनते देख रहे हैं. इस महिला के मुंह पर उसके पति ने तेजाब फेंका, जिससे उसका चेहरा 35 फीसदी तक झुलस गया है. मैं उससे अस्पताल में मिली और उसकी हालत देखकर दिल सहम गया, इस देश में किसी को कानून का डर नहीं है.