Pune Shocker: पति को लगा करंट, बचाने गई पत्नी और बेटे की भी हुई मौत, पुणे के दापोडी गांव में पसरा मातम

पुणे के दौंड तहसील के दापोडी गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. इस हादसे में पति , पत्नी और उनके बच्चे की मौत हो गई. तीनों इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आ गए.

Credit -Pixabay

पुणे के दौंड तहसील के दापोडी गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. बिजली का करंट लगने से पूरा परिवार ही खत्म हो गया. इस हादसे में पति , पत्नी और उनके बच्चे की मौत हो गई. मृतकों के नाम सुरेंद्र भालेकर, पत्नी आदिका भालेकर और बेटा प्रसाद भालेकर है. इस घटना के बाद गांव में शोक पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक़ सुरेंद्र भालेकर घर के तार पर सुखाने के लिए रखे गए टॉवल को निकालने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्हें बिजली का करंट लगा, उन्हें देखकर उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी आदिका और बेटा भी दौड़ पड़ा, तो उन्हें भी बिजली का करंट लगा. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की जीवनयापन करने के लिए ये परिवार दापोडी गांव में आया था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. ये भी पढ़े :Sambhaji Nagar Shocking: मोबाइल लेने के शक में दोस्त ने ही कर दी हत्या, घटना के बाद छत्रपति संभाजीनगर में खलबली

बिजली का करंट लगकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पूरा परिवार ही खत्म हो गया. पति को बचाने के लिए आई पत्नी और बच्चे की भी मौत हो गई. इस हादसे के कारण पूरे गांव में मातम पसर गया है.

 

Share Now

\