VIDEO: पत्नी की जगह पति बना लेखपाल, निजी लाभ के लिए दस्तावेजों में हेरफेर का आरोप; यूपी के सिद्धार्थनगर का मामला
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में भ्रष्टाचार का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डुमरियागंज तहसील में तैनात लेखपाल मधु श्रीवास्तव की जगह उनका पति अमित श्रीवास्तव फील्ड का काम संभाल रहा है.
Siddharth Nagar Shocker: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में भ्रष्टाचार का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डुमरियागंज तहसील में तैनात लेखपाल मधु श्रीवास्तव की जगह उनका पति अमित श्रीवास्तव फील्ड का काम संभाल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अमित श्रीवास्तव को फील्ड में निरीक्षण करते और सरकारी दस्तावेजों का काम करते देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, अमित श्रीवास्तव पहले भी अपनी पत्नी की जगह काम करते हुए नजर आ चुके हैं.
आरोप है कि अमित श्रीवास्तव निजी लाभ के लिए दस्तावेजों में हेरफेर करते हैं. स्थानीय लोग उनके कामकाज से नाखुश हैं और लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी डुमरियागंज से भी की जा चुकी है.
लेखपाल पत्नी की जगह नौकरी कर रहा पति
लेखपाल मधु श्रीवास्तव के नाम पर हेरफेर
डुमरियागंज तहसील में तैनात लेखपाल मधु श्रीवास्तव का काम उनके पति संभाल रहे हैं. आरोप है कि कागजों में हेरफेर कर अमित श्रीवास्तव सरकारी प्रक्रिया को गुमराह कर रहे हैं. वीडियो में उन्हें फील्ड का काम करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जनता की उम्मीदें
इस घटना ने सरकारी व्यवस्था और जिम्मेदारी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई करेगा।