Bihar Shocker: जिसके साथ खाई थी साथ जीने मरने की कसम, उसी ने दी रूह कंपाने वाली सजा- गलती नहीं सिर्फ था शक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां से एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक लाचार महिला उग्र भीड़ के बीच बुरे हाल में दिखाई दे रही थी. पुलिस ने पत्नी को सार्वजनिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. Bihar: बिहार के गया में अवैध रेत खनन पर पुलिस की कार्रवाई में महिलाओं सहित कई ग्रामीण घायल

दरभंगा के एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के छपकाही झाझरा गांव में एक महिला को उसके पति ने सिर मुंडकर, चेहरे पर कालिख और चूना पोतकर गांव में घुमाया. पुलिस अधिकारी ने कहा "मामले में पीड़िता के पति की गिरफ़्तारी की गई है. मामले की जांच वहां के डीएसपी द्वारा की जा रही है."

एसएसपी प्रसाद ने वीडियो वायरल होने के बाद घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ (बिरौल) मनीष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की है. शर्मा ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उसने अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी ने 13 फरवरी को अपराध किया और 17 फरवरी को यह हमारे संज्ञान में आया."

आरोपी रणवीर सदा दरभंगा जिले के कुशेश्वर अस्थान प्रखंड के चापकही घंजरा गांव का रहने वाला है. उसने अपनी पत्नी के शरीर के एक हिस्से को कालिख से और दूसरी तरफ चूने से रंगकर जबरन गांव में परेड कराई. पीड़िता के पति को शक था कि उसके गांव के अन्य पुरुषों के साथ अवैध संबंध हैं.

इस घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी को अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर घसीटते हुए देखा जा सकता है. उसने पत्नी को गांव में परेड करने के लिए मजबूर किया.