'Howdy Modi'कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे शामिल, 50 हजार लोग होंगे इकठ्ठा

बता दें कि अमेरिका में मोदी के आगवानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान वूवेन द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी नाम का एक शो 90 मिनट का होगा. गौरतलब हो कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित ह्यूस्टन कार्यक्रम मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरा और उनके दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम होगा.

लोगों में उत्साह ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) में 22 सितंबर को 'Howdy Modi' इवेंट एनआरजी स्टेडियम में होने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले है. इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस कार्यक्रम की सबसे अनोखी बात यह है कि पहली बार डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान भारत और अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया की नजर अब हाउडी मोदी इवेंट पर है. जहां मोदी और ट्रंप एक साथ रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने पर उन्हें शुक्रिया अदा किया गया है.

बता दें कि अमेरिका में मोदी के आगवानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान वूवेन द इंडियन-अमेरिकन स्टोरी नाम का एक शो 90 मिनट का होगा. गौरतलब हो कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित ह्यूस्टन कार्यक्रम मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरा और उनके दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम होगा. पिछला दो कार्यक्रम 2014 में न्यूयार्क के मैडिसन स्कवायर गार्डन में और 2016 का सिलिकॉन वैली में हुआ था. दोनों कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:- ह्यूस्टन में Howdy Modi इवेंट से पहले मौसम ने बदला मिजाज, एयरपोर्ट-स्कूल बंद

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की अमेरिका यात्रा पर 21 सितंबर दोपहर बाद से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयार्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे. दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम नेतृत्व का विषय समसामयिक विश्व में गांधी की प्रासंगिकता में शामिल होंगे.

Share Now

\