Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 27 जून का पूर्वानुमान
स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा तथा गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है.
Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मॉनसून के आगमन का आगाज हो चुका है. अधिकांश राज्यों में हीटवेव का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. रात के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से दिन का तापमान भी अब गिरने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 से 3 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बीच मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 27 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा तथा गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जतायी
सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.