Aaj Ka Mausam, 04 August 2025: देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम? पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि सोमवार को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

Photo- @Indiametdept/X

आज का मौसम, 04 अगस्त 2025: देशभर में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है और 4 अगस्त 2025 को कई राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं. खासकर पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, बिहार और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि सोमवार को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

ये भी पढें: Prayagraj Flood: ये कृष्ण लीला के मंचन का VIDEO नहीं, हकीकत है प्रयागराज की; देखें स्मार्ट सिटी की खौफनाक सच्चाई

पूर्वोत्तर भारत में सावधानी जरूरी

मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश और गरज-चमक हो सकती है. खास बात यह है कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

बिहार और बंगाल में भी पानी-पानी

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. खासकर सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और सिक्किम के इलाकों में पानी भरने जैसी स्थिति बन सकती है. जो लोग इन इलाकों में सफर की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में जमकर बरसेंगे बादल

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा भी बना हुआ है. हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी अगले 2-3 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. पहाड़ी इलाकों में जाने से पहले मौसम की अपडेट जरूर चेक कर लें.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी

केरल और तमिलनाडु में 5 अगस्त को बेहद भारी बारिश की चेतावनी है, लेकिन आज यानी 4 अगस्त को भी इन राज्यों के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हो सकती है. साथ ही कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा. इस दौरान समुद्र के किनारे के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

पश्चिम और मध्य भारत में राहत

महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. हालांकि इन इलाकों में ज्यादा भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. मराठवाड़ा और कोंकण गोवा में 6 और 7 अगस्त को थोड़ी तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

ऐसे में अगर आप किसी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं या खेतों में काम कर रहे हैं, तो मौसम विभाग की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से अपडेट लेते रहें. बिजली और बारिश दोनों से सुरक्षा जरूरी है.

Share Now

\