Weather Update Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? एक क्लिक में जानें उत्तर भारत का अनुमान

कल का मौसम- दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत देश के तमाम हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत पहुंचाने वाली खबर दी है. IMD के मुताबिक, 30 मई से देश के सभी राज्यों में हीटवेव का असर कम होना शुरू हो जाएगा.

कल का मौसम : दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत देश के तमाम हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के चुरू में तापमान 50.5 डिग्री, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और हरियाणा के सिरसा में 49.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत पहुंचाने वाली खबर दी है. IMD के मुताबिक, 30 मई से देश के सभी राज्यों में हीटवेव का असर कम होना शुरू हो जाएगा.

कल के मौसम के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में चक्रवात की स्थिति बन रही है. इससे अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिम से पूर्व की ओर हवा चलने की संभावना है. इससे उत्तर भारत के तमाम इलाकों के अधिकतम तापमान में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: Rain In Jodhpur: मौसम का बदला मिजाज; जोधपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश -Video

अरब सागर में चक्रवात की स्थिति बनने से 1-2 जून के बीच बारिश की उम्मीद है. 31 मई तक तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है. पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भी 30 मई से गर्मी से राहत मिलने लगेगी. अरब सागर में 30 मई से चलने वाली हवा के असर से अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में भी बारिश होगी. इससे अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

Share Now

\