कैसा होगा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट? राजनाथ, प्रह्लाद जोशी और गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया
Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली, 1 फरवरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लोकसभा में पेश कर रही हैं. बजट से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया आई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सबका बजट है और समाज के सभी वर्गों को फायदा मिलेगा. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह पूरा बजट देश और गरीब के कल्याण के लिए होगा. यह बजट देश को विकसित बनाने के संकल्प की दिशा में एक नया और मजबूत कदम साबित होगा. थोड़ा इंतजार करिए, सब्र का फल मीठा होगा." केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जिम्मेदारी संभाली है, तब से देश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बजट में घोषणाएं की गई हैं और आज का बजट भी ऐसा ही रहेगा. यह भी पढ़ें : Union Budget 2025-26 Live Streaming: संसद में बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से बजट पेश करने के लिए मंजूरी मांगी. राष्ट्रपति ने बजट को अपनी मंजूरी देते हुए वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर कुछ फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, "केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं.

सीतारमण ने पहली बार केंद्रीय बजट साल 2019 में पेश किया था. साल 2019 और 2024 के बीच उन्होंने दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सातवां बजट पेश किया था.